झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के मामले का संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने राज्य के डीजीपी और गृह विभाग के सचिव को अदालत के सामने पेश होने के लिए कहा है। चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन की बेंच ने इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है।
अंकिता हत्याकांड: झारखंड हाई कोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान
- झारखंड
- |
- 30 Aug, 2022
अंकिता की मौत के बाद उसके दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया है। अंकिता के परिवार वालों ने कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए।

अंकिता को 23 अगस्त की रात को शाहरुख नाम के एक शख्स ने पेट्रोल डालकर उस वक्त जला दिया था, जब वह अपने घर में सो रही थी। अंकिता को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसने 28 अगस्त को दम तोड़ दिया था।
अंकिता के अभियुक्तों शाहरुख और छोटा को गिरफ्तार कर लिया गया है।