चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा है कि वह इस बात का सुबूत दें कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से मुसलिमों और यादवों के नाम हटा दिए गए थे। बताना होगा कि बीते महीने अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के पीछे एक बड़ी वजह यह थी कि चुनाव आयोग ने हर विधानसभा सीट पर मुसलमानों और यादवों के लगभग 20,000 वोट काट दिए थे।
मुसलिमों-यादवों के नाम काटे गए, इसका सुबूत दें अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 28 Oct, 2022
चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव से कहा है कि वह अपना जवाब 10 नवंबर तक उसे भेज दें जिससे इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को जीत मिली थी जबकि समाजवादी पार्टी के गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा था।
अखिलेश यादव के बयान को चुनाव आयोग ने बेहद गंभीर बताया है। उस वक्त अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी।