कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नई पार्टी का एलान किया। उन्होंने पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है। आजाद ने पिछले महीने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और कहा था कि वह बहुत जल्द नई पार्टी बनाकर जम्मू-कश्मीर के चुनाव मैदान में उतरेंगे।
आजाद ने बनाई नई पार्टी, नाम रखा- डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 26 Sep, 2022
गुलाम नबी आजाद लंबे वक्त तक कांग्रेस में रहे। उन्होंने अपने इस्तीफे के पत्र में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमले किए थे।

सोमवार को जम्मू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुभवी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नई पार्टी के लिए उन्हें लगभग डेढ़ हजार नाम मिले थे। यह नाम उर्दू और संस्कृत में भी थे। आजाद ने इस मौके पर अपनी पार्टी का झंडा भी लांच किया।