क्या पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद अगले कुछ दिनों में कश्मीर में पहुंचने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। आने वाले कुछ दिनों में हरियाणा और पंजाब से होते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में प्रवेश करेगी और कश्मीर के विपक्षी दल पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखाई देंगे।