भारतीय सिनेमा के लिए 11 से 13 अगस्त तक का वीकेंड इंडियन ऐतिहासिक रहा। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इस वीकेंड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बढ़िया कमाई देकर पिछले वीकेंड पर आई चार फिल्मों ने फिल्म उद्योग को एक बार फिर उत्साह से भर दिया है।  इन 4 फिल्मों में गदर-2, OMG-2, जेलर और भोला शंकर  शामिल है जिसने मिलकर करीब 400 करोड़ का बिजनेस किया है।