प्रियंका ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर हर सरकारी कांट्रेक्ट में 50% दलाली खाने का आरोप लगाया । बीजेपी ने 41 उनके ख़िलाफ़ 41 FIR दर्ज करा दी । क्या ये डराने की कोशिश है ? क्या प्रियंका को गिरफ़्तार करने की हिम्मत शिवराज सरकार में है ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद संजीव श्रीवास्तव, राकेश अचल, प्रकाश हिंदुस्तानी, भूपेन्द्र गुप्ता और दीपक विजयवर्गीय ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।