कांग्रेस के नेतृत्व वाली पुडुचेरी की वी. नारायणसामी सरकार विधानसभा में विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी है। सोमवार को विधानसभा में भाषण देने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि जिन लोगों ने इस्तीफ़ा दिया है वे लोगों का सामना नहीं कर पाएंगे और लोग उन्हें अवसरवादी कहेंगे। मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने थोड़ी देर बाद राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया।