पूर्व मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष गोविनदास कोथुनजाम ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने रविवार को दिल्ली में राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
मणिपुर कांग्रेस में यह घटना ऐसे समय हुई है जब मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ महीने ही बाकी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में मणिपुर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी, पर बीजेपी ने जोड़तोड़ कर सरकार बना ली थी।
कांग्रेस पार्टी ने कोथुनजाम को मणिपुर कांग्रेस का प्रमुख दिसंबर 2020 में नियुक्त किया था और वह पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे थे।
उन्होंने पार्टी के साथ-साथ राज्य विधानसभा से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। वे विष्णुपुर विधानसभा सीट से विधायक थे।
पार्टी की सदस्यता लेते वक़्त कोथुनजाम ने मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा,
“
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर का अच्छा ख्याल रखा है, वहाँ से पाँच मंत्री हैं। मणिपुर के लोग केंद्रीय सरकार को और मजबूत करेंगे।
गोविनदास कोथुनजाम, पूर्व अध्यक्ष, मणिपुर कांग्रेस
अपनी राय बतायें