जम्मू-कश्मीर पुलिस के जेल विभाग के महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के आरोपी यासिर अहमद की पर्सनल डायरी मिली है। पुलिस ने कहा है कि डायरी में लिखी बातों से ऐसा लगता है कि यासिर अवसाद से गुजर रहा था।
डीजी (जेल) हत्या मामला: अवसाद में था आरोपी- पुलिस
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 4 Oct, 2022
पुलिस को जांच में पता चला है कि यासिर अहमद रामबन का रहने वाला है और पिछले 6 महीने से वह लोहिया के आवास पर काम कर रहा था।

यासिर अहमद की उम्र 23 साल है और वह हेमंत कुमार लोहिया का घरेलू सहायक था। अभी तक की जांच पड़ताल में पुलिस को इस मामले में कोई आतंकी एंगल नहीं मिला है।
पुलिस के मुताबिक, यासिर ने अपनी डायरी में लिखा है कि भुला देना मुझे जबकि दूसरे पेज पर लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से नफरत करता है, जीवन सिर्फ एक दुख है। डायरी में यासिर ने फोन की बैटरी के चित्र के जरिए बताया है कि उसकी जिंदगी 1%, प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 99% और झूठी मुस्कान 100% है।