जम्मू-कश्मीर में डायरेक्टर जनरल (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के मामले में आरोपी यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। लोहिया का शव सोमवार रात को जम्मू शहर के बाहरी इलाके उदयवाला में स्थित एक घर पर मिला था। लोहिया का गला रेता गया है और उनके शव पर जलाए जाने के निशान भी मिले हैं।