मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को प्री-करवाचौथ आयोजन में गेस्ट बनाये जाने पर बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया गया। भाजपा ‘हमलावर’ हो गई। देवास से बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने तो विधायक मसूद के इस ‘कदम’ को ‘लव-जिहाद’ से जोड़ दिया। शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री ने भी कांग्रेस विधायक को जमकर आड़े हाथों लिया।
भोपाल: प्री-करवाचौथ में विधायक मसूद को गेस्ट बनाने पर बवाल
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Oct, 2022

आयोजकों ने गेस्ट के तौर पर विधायक आरिफ मसूद को बुलाया तो बीजेपी ने इसका विरोध क्यों किया?
बता दें, एनएच 12 क्रिएटिव वीमेंस क्लब ने भोपाल में प्री-करवाचौथ पार्टी के जश्न का आयोजन किया था। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद बनाये गये।
जलसे का ड्रेस कोड ‘रॉयल राजपुताना’ रखा गया था। सामाजिक सौहार्द्र का संदेश देने के लिये आयोजक संस्था ने स्थानीय विधायक मसूद को अतिथि बनाया था। कार्यक्रम में मसूद का महिलाओं ने तिलक करके स्वागत किया। उन्हें मंच पर बुलाया गया। ग्रुप फोटो खिंचवाये गये।