कांग्रेस ने शनिवार को गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र में पार्टी ने कई बड़े वादे किए हैं। इन वादों में सरकार बनने पर 10 लाख सरकारी नौकरी, 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, पुरानी पेंशन लागू करने, 10 लाख तक मुफ्त इलाज, किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ, बिजली बिल माफ और सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रेक्ट व्यवस्था खत्म करने की बात कही है।