मणिपुर में केंद्र सरकार ने शनिवार को एक शांति समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे। यह कमेटी राज्य के विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए शांतिपूर्ण बातचीत से हल तलाशेगी। पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। एक अन्य घटनाक्रम में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने आज मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह से मुलाकात की थी। असम के सीएम पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों से निरंतर संपर्क में रहते हैं। समझा जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष दूत के रूप में असम के सीएम ने मणिपुर के सीएम से मुलाकात की है।
मणिपुर पर केंद्र जागा, सिविल सोसाइटी को साथ लेकर शांति समिति गठित
- राज्य
- |
- 29 Mar, 2025
भाजपा शासित मणिपुर में बदतर होते हालात के बीज केंद्र सरकार ने आज शनिवार को शांति समित गठित करने की घोषणा की है। पिछले एक हफ्ते से मणिपुर से हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं। राज्य में एक महीने से नागरिक प्रशासन ठप होकर रह गया है।
