बुलंदशहर में हुई हिंसा में जान गँवाने वाले सुबोध कुमार सिंह ग्रेटर नोएडा के दादरी में हुए अख़लाक हत्याकांड मामले में जाँच अधिकारी रह चुके थे। आपको मालूम होगा कि 2015 में गोकशी की अफ़वाह के चलते अख़लाक की हत्या कर दी गई थी।
यूपी के एटा के तरीगावा गाँव के रहने वाले सुबोध के पिता भी यूपी पुलिस में थे और पिता की मौत के बाद 1995 में उन्हें पुलिस विभाग में नौकरी मिली थी। सुबोध के दो बच्चे हैं, छोटा बेटा अभी स्कूल में है जबकि बड़ा बेटा नोएडा में रहकर इंजीनियरिंग कर रहा है।
अख़लाक केस मे जाँच अधिकारी रहे थे इंस्पेक्टर सुबोध
- राज्य
- |
- 29 Dec, 2018
इंस्पेक्टर सुबोध ने अख़लाक हत्याकांड की जाँच की थी। जाँच के दौरान ही उनका तबादला बनारस कर दिया गया था। गोकशी की अफ़वाह के चलते अख़लाक की हत्या कर दी गई थी।
