सोमवार को बुलंदशहर में गोकशी की अफ़वाह के बाद फैली हिंसा और एक पुलिसकर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने बजरंग दल के नेता योगेश राज समेत पाँच लोगों को ग़िरफ़्तार किया है और दो एफ़आईआर दर्ज़ की हैं। पहली एफ़आईआर 27 लोगों के ख़िलाफ़ है जिनमें बजरंग दल, भाजयुमो और विहिप से जुड़े कई लोगों के नाम हैं। दूसरी एफ़आईआर 7 स्थानीय गो-तस्करों के ख़िलाफ़ है।
FIR में बजरंग दल, विहिप, भाजयुमो नेताओं के नाम
- राज्य
- |
- 5 Dec, 2018
बुलंदशहर हिंसा में बजरंग दल, भाजपा युवा मोर्चा और विहिप के लोगों के नाम आए हैं। स्याना कोतवाली में सब-इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने एफ़आईआर दर्ज़ कराई है।
