कर्नाटक में 'ऑपरेशन लोटस' सफल होने के बाद बीजेपी ने दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मज़बूत करने के लिए एक ख़ास रणनीति बनाई है। कई कोशिशों के बावजूद बीजेपी दक्षिण भारत के ज़्यादातर राज्यों में अपनी स्थिति मज़बूत करने में नाकामयाब रही थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी कर्नाटक और तेलंगाना को छोड़ दक्षिण के किसी अन्य राज्य में कुछ भी हासिल नहीं कर पायी थी। केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में उसे एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली। यानी दक्षिण के तीन राज्यों में मोदी लहर बेअसर थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के रणनीतिकारों ने दक्षिण के सभी राज्यों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए एक ख़ास रणनीति बनायी है। तो क्या बीजेपी कर्नाटक की तरह दूसरे तेलुगू राज्यों में ऑपरेशन लोटस शुरू करेगी?
अब तेलुगू राज्यों में भी 'ऑपरेशन लोटस' चलाएगी बीजेपी?
- राज्य
- |
- |
- 14 Jun, 2019

2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी कर्नाटक और तेलंगाना को छोड़ दक्षिण के किसी अन्य राज्य में कुछ भी हासिल नहीं कर पायी। अब बीजेपी के रणनीतिकारों ने दक्षिण के सभी राज्यों के लिए एक ख़ास रणनीति बनायी है।
बता दें कि 'ऑपरेशन लोटस' बीजेपी के अभियान का एक फ़ॉर्मूला है। दरअसल, कर्नाटक में 2008 में बीजेपी 110 सीटें पाकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन बहुमत से तीन सीटें पीछे रह गई थी। बहुमत पाने के लिए बीजेपी ने तब 'ऑपरेशन लोटस' फ़ॉर्मूले को अपनाया था। हालाँकि शुरुआत में 'ऑपरेशन लोटस' बीजेपी के चुनाव प्रचार का हिस्सा था, लेकिन बाद में इसका नाम जोड़-तोड़ करके सरकार बनाने से जुड़ गया।