गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरूवार को पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। लिस्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, वरिष्ठ नेता और विधायक भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने लिस्ट जारी होने से ठीक पहले मीडिया से कहा कि वे इस बार विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे।