कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा राजनीतिक हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है, ‘मेरी इमेज खराब करने के लिये बीजेपी हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है। भाजपा का ऐसा करना मुझे ताकत देता है।’ भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी सोमवार को इंदौर में मीडिया से मुखातिब थे।
‘मेरी इमेज खराब करने के लिए बीजेपी खर्च करती है करोड़ों रुपए’
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 28 Nov, 2022

कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा कर रहे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में है। जानिए, राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में क्या कहा?
राहुल गांधी से सवाल किया गया था, भारत बचाओ यात्रा में उठाये जा रहे सवालों के माकूल जवाबों से इतर बीजेपी आपकी दाढ़ी, कुर्ते एवं पूजा करने आदि पर कटाक्ष कर रही है, इसे किस तरह से देखते और लेते हैं?
राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा की दिक्कत है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपए मेरी इमेज को खराब करने में लगा दिए, लेकिन ये मेरे लिए फायदेमंद रहा। मेरी इमेज बनी। सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता। अगर आप किसी बड़ी शक्ति से लड़ रहे हो तो निजी हमले होंगे। अगर मुझ पर ये हमले हो रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं। ये एक प्रकार से मेरा गुरू है। ये मुझे सिखाता है कि मुझे इधर जाना है, उधर नहीं जाना।’