राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में कथित तौर पर लगाये गये पाकिस्तान समर्थित नारे का विवाद तूल पकड़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद बीजेपी की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक और आईटी सेल के राज्य संयोजक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है।