मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पहले ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ फिर ‘उल्टा ओम’ और इसके बाद ‘मोदी-मोदी’ एवं ‘जय श्रीराम’ के उद्घोषों की वजह से चर्चाओं का केन्द्र बनी। कथित विवादों की ‘श्रृंखला’ में सोमवार को एक और नया ‘विवाद जुड़ गया।’ इस कथित ‘विवाद’ को जन्म किसी और ने नहीं, स्वयं राहुल गांधी ने दिया!
कमल नाथ को लेकर क्यों ट्रोल हुए राहुल गांधी?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 29 Nov, 2022

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का नाम लेने को लेकर आखिर मीडिया और बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल क्यों खड़े कर दिए?
इंदौर में मीडिया से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ को भृकुटियां तानकर नाम से संबोधित किये जाने पर बीजेपी और मीडिया ने राहुल गांधी की जमकर खिंचाई की है।
बता दें, सोमवार दोपहर को इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी। मंच पर आधा दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेता मौजूद थे। राहुल गांधी के दाहिने हाथ पर ठीक बगल में पीसीसी चीफ कमल नाथ बैठे थे।
प्रेस कांफ्रेंस का संचालन पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पार्टी सांसद जयराम रमेश कर रहे थे।