मशहूर बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन जंगल सफारी के रूल्स के उल्लंघन के आरोप में फंस गई हैं। यह ‘मुसीबत’ या यूं भी कह सकते हैं ‘आ बैल मुझे मार’ का काम स्वयं रवीना ने किया है। मध्य प्रदेश के जंगल महकमे ने नियमों की अनदेखी और जान को जोखिम में डालने के कृत्य का पता लगाने के लिये जांच बैठाई है।
बाघ का 'फोटो शूट' शेयर कर फंसी रवीना टंडन, होगी जांच
- देश
- |
- |
- 29 Nov, 2022

रवीना टंडन बीते सप्ताह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आयी थीं। भोपाल से लगे नर्मदापुरम जिले के बेहद खूबसूरत इस फॉरेस्ट रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ, चीतल, बारहसिंगा, हिरण, बायसन और अन्य वन्य प्राणी हैं।
बता दें, वन्य प्राणियों को देखने और जंगल घूमने की बेहद शौकीन रवीना टंडन बीते सप्ताह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आयी थीं। भोपाल से लगे नर्मदापुरम जिले के बेहद खूबसूरत इस फॉरेस्ट रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ, चीतल, बारहसिंगा, हिरण, बायसन और अन्य वन्य प्राणी हैं।
रवीना अपनी बेटी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की चूरना रेंज में जंगल सफारी करने आईं थीं। शुक्रवार 25 नवंबर को रवीना टंडन ने जंगल सफारी के फोटो वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं।