मशहूर बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन जंगल सफारी के रूल्स के उल्लंघन के आरोप में फंस गई हैं। यह ‘मुसीबत’ या यूं भी कह सकते हैं ‘आ बैल मुझे मार’ का काम स्वयं रवीना ने किया है। मध्य प्रदेश के जंगल महकमे ने नियमों की अनदेखी और जान को जोखिम में डालने के कृत्य का पता लगाने के लिये जांच बैठाई है।