विश्व की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस कांड की आज 38वीं बरसी है। मिथाइल आइसो साइनाइड (एमआईसी) के संपर्क में आकर हजारों लोगों ने 2 और 3 दिसंबर 1984 की रात को दम तोड़ दिया था। जहरीली गैस के संपर्क में आने वाले लाखों लोग ऐसे बीमार पड़े थे कि आज तक उबर नहीं पाये हैं। गैस पीड़ितों के तिल-तिल कर दम तोड़ने की कहानियां आज भी आये दिन सामने आती हैं। आज तो चौथी पीढ़ी भी हत्यारी गैस के उस दंश को झेलने और भोगने को मजबूर है।