मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर के लॉ कॉलेज में कथित धार्मिक कट्टरता और लाइब्रेरी में आपत्तिजनक किताब मामले में पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य और एक शिक्षक सहित चार लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है। ख़बर है कि कॉलेज के प्राचार्य ने इस्तीफा दे दिया है।
इंदौर लॉ कॉलेज मामले में चार पर FIR, प्रिंसिपल का इस्तीफा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 4 Dec, 2022

इंदौर के सरकारी लॉ कॉलेज में आख़िर क्यों बवाल खड़ा हुआ है? जानिए एबीवीपी के छात्रों ने इन प्रोफेसरों के खिलाफ क्या आरोप लगाए और क्या कार्रवाई हुई।
शुक्रवार शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में कुछ छात्रों ने एक किताब को लेकर हंगामा किया था। छात्रों का आरोप है कि इस किताब में हिन्दुओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। किताब की प्रतियां कॉलेज की लाइब्रेरी में रखवाये जाने का भी आरोप है।