पंजाब में इन दिनों आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को मीडिया अथवा प्रेस के तीखे तार्किक एवं विरोधी तेवर इतने नागवार लग रहे हैं और एक-एक करके प्रेस को दबाने की साजिश की जा रही है। पहले सूबे के सबसे ज्यादा प्रसार संख्या वाले पंजाबी दैनिक 'अजीत' के विज्ञापन, दबाव बनाने के लिए, भगवंत मान सरकार द्वारा रोक लिए गए और अब ठीक यही हथकंडा प्रसिद्ध पंजाबी दैनिक 'पंजाबी ट्रिब्यून' के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। 'अजीत' का प्रकाशन अजीत समूह करता है तो 'पंजाबी ट्रिब्यून' का देशव्यापी ख्याति रखने वाला ट्रिब्यून ग्रुप।