पंजाब के फरीदकोट में बरगाड़ी बेअदबी मामले के आरोपी की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी का नाम प्रदीप सिंह था और वह डेरे से जुड़ा था। प्रदीप सिंह गुरूवार सुबह अपनी दुकान में बैठा था तभी दो बाइकों में सवार होकर वहां पहुंचे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। उसे पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी। उसके सुरक्षाकर्मी को भी गोलियां मारी गई हैं और वह अस्पताल में भर्ती है।