जनरल क़मर जावेद बाजवा के पाकिस्तान के आर्मी चीफ रहते हुए उनका परिवार और उनके समधी अरबपति बन गए। इस संबंध में आई रिपोर्ट की पड़ोसी मुल्क के साथ ही भारत में भी जबरदस्त चर्चा है। पाकिस्तान की हुकूमत ने इस मामले में जांच बैठा दी है।
पाकिस्तान: बाजवा के परिजनों के टैक्स रिकॉर्ड कैसे लीक हुए?
- दुनिया
- |
- |
- 22 Nov, 2022

पाकिस्तान में सबसे ताक़तवर मानी जाने वाली आर्मी के चीफ क़मर जावेद बाजवा के परिजनों के टैक्स रिकॉर्ड लीक होना बेहद गंभीर मसला है। पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने बाजवा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ऐसे में टैक्स रिकॉर्ड लीक होने से बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं।
पत्रकार अहमद नूरानी ने यह रिपोर्ट फैक्ट फोकस नाम की वेबसाइट के लिए लिखी है। इस रिपोर्ट में बहुत सारे आंकड़ों का हवाला दिया गया है और यह आंकड़े आर्मी चीफ की पत्नी आयशा अमजद, उनकी बहू महनूर साबिर और परिवार के अन्य करीबी लोगों के वित्तीय लेन-देन से जुड़े हैं।
क्या कहती है रिपोर्ट?
अहमद नूरानी ने रिपोर्ट में कहा है कि बाजवा के आर्मी चीफ रहते हुए दोनों परिवार (बाजवा व उनके समधी) अरबपति बन गए। इन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस खड़े किए, विदेशों में संपत्तियां खरीदी, विदेशों में पैसा ट्रांसफर किया, ये लोग कॉमर्शियल प्लाजा, कॉमर्शियल प्लॉट, इस्लामाबाद और कराची में बड़े फार्म हाउसों के मालिक बने और साथ ही लाहौर में भी इन्होंने रियल स्टेट का बड़े पैमाने पर व्यवसाय किया। रिपोर्ट के मुताबिक, बाजवा परिवार की पाकिस्तान और इससे बाहर कुल संपत्तियों की बाजार में कीमत 12.7 अरब रुपए से ज्यादा है और यह आर्मी चीफ के पिछले 6 साल के कार्यकाल में कमाई गई है।