विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सूरत के महावीर कॉलेज में दो मुसलिम छात्रों को पीट दिया। उनके द्वारा किए गए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दोनों मुसलिम छात्र लव जिहाद कर रहे हैं। हालांकि कॉलेज के प्रबंधन ने इस तरह के आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है।
सूरत: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुसलिम छात्रों को पीटा
- गुजरात
- |
- |
- 25 Nov, 2022
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मास्क पहनकर कॉलेज में घुसे थे और उन्होंने मुसलिम छात्रों की बुरी तरह पिटाई की। उन्होंने लव जिहाद का आरोप किस आधार पर लगाया और उन्हें कानून हाथ में लेने की इजाजत किसने दी।

सभी हमलावर मास्क पहनकर कॉलेज में घुसे थे और उन्होंने मुसलिम छात्रों की बुरी तरह पिटाई की। हमलावरों की संख्या 15 से 20 बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने मुसलिम युवकों को घेर लिया और उनकी लात घूसों पर जमकर पिटाई की। इस दौरान वहां मौजूद कॉलेज के अन्य छात्रों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।