गुजरात के विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सोमवार शाम को एक रोड शो के दौरान उन पर पत्थर फेंके गए। लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है। यह घटना सूरत के कतारगाम इलाके में हुई। यहां से आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के संयोजक गोपाल इटालिया चुनाव लड़ रहे हैं।