गुजरात के विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सोमवार शाम को एक रोड शो के दौरान उन पर पत्थर फेंके गए। लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है। यह घटना सूरत के कतारगाम इलाके में हुई। यहां से आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के संयोजक गोपाल इटालिया चुनाव लड़ रहे हैं।
केजरीवाल बोले- गुजरात में मुझ पर पत्थर फेंके गए; पुलिस का इनकार
- गुजरात
- |
- |
- 29 Nov, 2022
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन पर पत्थर फेंके गए। उन्होंने पूछा कि उनका क्या कसूर है। केजरीवाल ने कहा कि 27 साल में अगर आप कुछ काम कर लेते तो पत्थर फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती।

इस दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। केजरीवाल के रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को होगी। पहले दौर का प्रचार मंगलवार शाम को ख़त्म हो जाएगा, इसलिए कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।