बुलंदशहर हिंसा को लेकर रिटायर्ड अफ़सरों के खुले ख़त के जवाब में अनूपशहर के विधायक संजय शर्मा ने भी खुला ख़त लिखा है। इसमें विधायक ने पूर्व अधिकारियों के रवैये की आलोचना की है। संजय शर्मा ने पत्र में लिखा है कि 'घटना गौमाता की हत्या की वजह से 'आकस्मिक उत्तेजना' का नतीजा था। उन्होंने पूर्व अफसरों पर आरोप लगाया कि उनका पत्र निराधार, उसकी भाषा राष्ट्रविरोधी और समाज के बीच साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने वाली है।