बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को गुजरात के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में 5 साल में युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने, मजदूरों के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड बनाए जाने जैसे कई अहम वादे किए गए हैं लेकिन जो चौंकाने वाली बात है वह यह कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में एंटी रेडिकलाइजेशन सेल बनाने का वादा किया है।