मणिपुर में इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए जातीय संघर्ष में अब तक कम से कम 80 लोग मारे जा चुके हैं। दो दिन पहले ही पाँच लोग मारे गए हैं। क़रीब महीने भर से जारी इस हिंसा को रोकने के लिए सेना तक को बुलाना पड़ा। शांति के प्रयास पर्याप्त नहीं करने के लिए काफ़ी आलोचनाओं का सामना कर रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह अब मणिपुर के दौरे पर पहुँचे हैं। शांति लाने के प्रयास के तहत उन्होंने कई समूहों के साथ बैठक की है। तो सवाल है कि अब तक इन बैठकों का क्या नतीजा निकला और आख़िर मणिपुर में समस्या क्या है?
हिंसा में जल रहे मणिपुर में कैसे आएगी शांति? जानें गृहमंत्री क्या कर रहे हैं
- राज्य
- |
- 30 May, 2023
जिस मणिपुर में इस महीने की शुरुआत में ही बड़े पैमाने पर हिंसा शुरू हुई वहाँ अब देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुँचे हैं। जानिए, शांति लाने के लिए वह क्या कर रहे हैं और हिंसा की क्या वजह है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है, 'आज इंफाल में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों के साथ सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि हम साथ मिलकर मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करने में योगदान देंगे।'