मणिपुर में इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए जातीय संघर्ष में अब तक कम से कम 80 लोग मारे जा चुके हैं। दो दिन पहले ही पाँच लोग मारे गए हैं। क़रीब महीने भर से जारी इस हिंसा को रोकने के लिए सेना तक को बुलाना पड़ा। शांति के प्रयास पर्याप्त नहीं करने के लिए काफ़ी आलोचनाओं का सामना कर रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह अब मणिपुर के दौरे पर पहुँचे हैं। शांति लाने के प्रयास के तहत उन्होंने कई समूहों के साथ बैठक की है। तो सवाल है कि अब तक इन बैठकों का क्या नतीजा निकला और आख़िर मणिपुर में समस्या क्या है?