नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने अभिनेता रणदीप हुड्डा के इस दावे को खारिज कर दिया है कि भगत सिंह और खुदीराम बोस के साथ स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर से प्रेरित थे। चंद्र कुमार बोस ने दावा किया है कि नेताजी बोस केवल स्वामी विवेकानंद और स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चितरंजन दास से प्रेरित थे।
सावरकर से नहीं, स्वामी विवेकानंद से प्रेरित थे बोस: नेताजी बोस के रिश्तेदार
- देश
- |
- |
- 30 May, 2023
क्या अब सावरकर पर बनी फिल्म पर विवाद होगा? जानिए सावरकार का किरदार करने वाले रणदीप हुड्डा के बयान की नेताजी बोस के परिवार ने क्यों आलोचना की और क्या दावा किया।

चंद्र बोस की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर कुछ दावे किये हैं। हाल ही में टीज़र लॉन्च करते हुए रणदीप ने ट्वीट किया था, 'अंग्रेजों द्वारा सबसे वांछित भारतीय। नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और खुदीराम बोस जैसे क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणा। कौन थे वीर सावरकर? उनकी सच्ची कहानी सामने देखें!'