दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के बीच ही जबलपुर से भी ऐसी ही वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया। इसके बाद उसने एक वीडियो बनाया और कहा कि उसने युवती की बेवफाई की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारे ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। प्रेमी का नाम अभिजीत पाटीदार है और युवती का नाम शिल्पा झरिया था। शिल्पा की उम्र 25 साल थी।