दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के बीच ही जबलपुर से भी ऐसी ही वारदात सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया। इसके बाद उसने एक वीडियो बनाया और कहा कि उसने युवती की बेवफाई की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारे ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। प्रेमी का नाम अभिजीत पाटीदार है और युवती का नाम शिल्पा झरिया था। शिल्पा की उम्र 25 साल थी।
जबलपुर: प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटा, बेवफाई का लगाया आरोप
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 16 Nov, 2022
प्रेमी का नाम अभिजीत पाटीदार है और युवती का नाम शिल्पा झरिया था। अभिजीत पाटीदार ने हत्या के बाद बनाए गए वीडियो में कहा है कि शिल्पा का उससे और उसके बिजनेस पार्टनर जितेंद्र, दोनों से अफेयर था।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जबलपुर में मेखला रिसॉर्ट के एक कमरे से शव को बरामद कर लिया।
हत्या करने के बाद अभिजीत पाटीदार ने अपने एक अन्य वीडियो में कहा है कि उसका पटना में व्यवसाय है। वीडियो में उसने अपने बिजनेस पार्टनर जितेंद्र कुमार का नाम लिया है और कहा है कि शिल्पा का हम दोनों (अभिजीत और जितेंद्र) से अफेयर था। अभिजीत वीडियो में कहता है कि लड़की ने जितेंद्र से 12 लाख रुपए उधार लिए थे और वह भागकर जबलपुर आ गई थी।