आम आदमी पार्टी ने कहा है कि गुजरात पुलिस ने रविवार को उसके अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर छापा मारा है। हालांकि अहमदाबाद पुलिस ने इससे इनकार किया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में कुछ नहीं मिला और गुजरात में भी कुछ नहीं मिलेगा। बताना होगा कि गुजरात में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी वहां कई सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
आप के दफ्तर पर छापे से अहमदाबाद पुलिस का इनकार
- गुजरात
- |
- 12 Sep, 2022
गुजरात में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी वहां कई सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही पुलिस उसके अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर पहुंची और 2 घंटे तलाशी ली। उसे कुछ नहीं मिला और पुलिस ने कहा है कि वह फिर आएगी। पार्टी का कहना है कि यह बीजेपी के डर का एक और सबूत है और उसे 27 साल में पहली बार गुजरात में डर लग रहा है।
बताना होगा कि केजरीवाल गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात में कई रोड शो व रैलियां की हैं।