आम आदमी पार्टी ने कहा है कि गुजरात पुलिस ने रविवार को उसके अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर छापा मारा है।  हालांकि अहमदाबाद पुलिस ने इससे इनकार किया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में कुछ नहीं मिला और गुजरात में भी कुछ नहीं मिलेगा। बताना होगा कि गुजरात में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी वहां कई सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।