गुजरात की बीजेपी सरकार ने गरबा नृत्य देखने के लिए बनने वाले एंट्री पास पर 18 फीसद जीएसटी लगाने का फैसला लिया है। इसका पूरे गुजरात में विरोध हो रहा है और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार से इस फैसले को वापस लेने के लिए कहा है।
गुजरात: गरबे के एंट्री पास पर लगा 18% जीएसटी, लोग नाराज
- गुजरात
- |
- 29 Mar, 2025
गरबे के एंट्री पास पर 18% जीएसटी लगने को लेकर जिस तरह लोगों की नाराजगी सामने आई है उससे यह निश्चित रूप से एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है।

बता दें कि गुजरात में बड़े पैमाने पर गरबा नृत्य खेला जाता है और नवरात्रि के मौके पर बड़े पैमाने पर कई जगहों पर गरबे का आयोजन किया जाता है। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा गरबा के एंट्री पास पर 18 फीसद जीएसटी लगाने से इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा।
वडोदरा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सूरत में भी लोगों ने गरबा खेल कर सरकार के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई है।
आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और कहा है कि गरबा गुजरात की परंपरा है, यहां की संस्कृति है और करोड़ों लोग इससे जुड़े हुए हैं। इसे देखते हुए सरकार अपना फैसला बदले।