क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के आयोजन को लेकर आख़िर एक के बाद एक नेता क्यों सवाल उठा रहे हैं? अब तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह सुनिश्चित किया है कि क्रिकेट विश्व कप के लिए स्थानों के चयन में गुजरात को अन्य राज्यों की तुलना में प्राथमिकता मिले। 5 अक्टूबर से मैच शुरू होने वाले हैं। साकेत गोखले से पहले भी कई नेताओं ने ऐसे ही आरोप लगाए हैं।