इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ बुधवार के मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए खिलाड़ी का नाम टिम सीफर्ट हैं। इससे पहले एक अन्य खिलाड़ी मिशेल मार्श भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनके अलावा टीम के 4 अन्य स्टाफ भी हाल ही में संक्रमित पाए गए थे।