इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ बुधवार के मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए खिलाड़ी का नाम टिम सीफर्ट हैं। इससे पहले एक अन्य खिलाड़ी मिशेल मार्श भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनके अलावा टीम के 4 अन्य स्टाफ भी हाल ही में संक्रमित पाए गए थे।
अब टिम सीफर्ट के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच संकट में फँस गया लगता है। यह मैच पहले पुणे में होने वाला था लेकिन इसे तब मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया था जब ऑलराउंडर मिशेल मार्श सहित दिल्ली कैपिटल्स कैंप के पांच सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे। मार्श को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बीसीसीआई ने पॉजिटिव पाए गए लोगों के नाम बताए थे। फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहत 15 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार 16 अप्रैल को, खिलाड़ी मिशेल मार्श, टीम के डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम के सदस्य आकाश माने 18 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए थे।
मुंबई से आ रही ख़बरों के मुताबिक़, ऐसा लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फ्रेंचाइजी से कहा है कि खेल पर फ़ैसला लेने से पहले उनकी मेडिकल टीम नए सिरे से परीक्षण करेगी। इंडिया टुडे ने ख़बर दी है कि यह संभावना है कि यदि टीम के बाक़ी सदस्य कोविड नेगेटिव पाए जाते हैं तो खेल आगे बढ़ेगा।
सीज़न के आखिरी संस्करण में बीसीसीआई को कोरोना की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
कोरोना संक्रमण के मामले पूरे देश में फिर से तेज़ी से बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,067 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 40 मौतें हुई हैं।
एक दिन पहले मंगलवार को 1,247 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे और 1 की मौत हुई थी। मंत्रालय के आँकड़ों से यह भी पता चला है कि अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,340 हो गई है।
अपनी राय बतायें