समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी के ईमानदार पत्रकारों की सूची बनाई है। लेकिन जब उन्होंने उन दोनों पत्रकारों को बताया कि उनके नाम हैं तो उनमें से एक महिला पत्रकार भड़क गईं। इसके बाद उस महिला पत्रकार का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
अखिलेश यादव ने उन्हें कहा - 'ईमानदार पत्रकार' तो महिला पत्रकार भड़क गईं
- मीडिया
- |
- |
- 11 Jan, 2022
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जब टीवी की एक महिला पत्रकार को बहुत ईमानदार पत्रकार कहा तो वो भड़क गईं। जानिए पूरी कहानी कि और क्या-क्या कहा।

यूपी में तमाम टीवी चैनलों के पत्रकार लखनऊ पहुंचे हुए हैं। सभी ने मंच सजा रखे हैं और तमाम पार्टियों के नेताओं को सवाल पूछ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कल दो टीवी पत्रकारों को लाइव इंटरव्यू दिया। ये थे - अमीश देवगन और अंजना ओम कश्यप। अखिलेश ने पहले अमीष देवगन से कहा कि उनकी बनाई ईमानदार पत्रकारों की सूची में अमीश देवगन का भी नाम है। इस अमीष देवगन थोड़ा झेंपे, फिर हंसकर बात टाल दी।