सुधा मूर्ति बड़ा नाम है। इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और परोपकारी हैं। बड़ी उपलब्धि वाली हैं और धनाढ्यों में गिनी जाती हैं। लेकिन उनकी कुछ पुरानी तसवीरों के बाद से सोशल मीडिया पर एक नयी बहस छिड़ गई है। बहस यह छिड़ी है कि इस जमाने में भी राजशाही को सम्मान देने का वही पुराना तरीक़ा कायम है? क्या अकूत संपत्ति वाले और बड़ी उपलब्धि वाले लोगों का सम्मान देने का यह अपना तरीक़ा है या सामंतवादी सोच वाले समाज या जमाने की एक झलक?
दरअसल, अभी जो तसवीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं उसमें सुधा मूर्ति मैसूरु शाही परिवार की सदस्य प्रमोदा देवी वाडियार के सामने झुकती हुई दिखाई दे रही हैं। हालाँकि, बड़ी संख्या में लोग अब उस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन वह तसवीर है पुरानी। कम से कम उस तसवीर को 2019 में तो ट्विटर पर ही पोस्ट किया गया था। रिपोर्ट है कि सुधा मूर्ति को तब मैसूर राज्य के अंतिम शासक जयचमराजा वाडियार के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रमोदा देवी वाडियार श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार की पत्नी हैं।
बहरहाल, अब उन तसवीरों पर जो प्रतिक्रिया आ रही है उसमें कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आज के जमाने में राजघरानों के सामने झुकने की प्रथा की आलोचना की है। हालाँकि कुछ ने यह भी कहा है कि यह सम्मान दिखाने का सिर्फ एक तरीक़ा था।
Wealth and power of a royal can make a Sudha murthy do this !
— Mini Nair (@minicnair) September 28, 2022
But, we the ordinary working class will never bow to royalty !
✊🏾 pic.twitter.com/T3dn4HvX0W
Sudha Murthy bowing before a member of the mysore royal family. She is supposed to be a role model.
— Kamran (@CitizenKamran) September 26, 2022
Is this still a tradition of greeting the members of Royal family in India?
Or was it more like an action out of reverence or respect? pic.twitter.com/1xSedjLXXB
Oh god🤦🏻♂️… is that Sudha murthy? Bowing in front of royalty? The mindset we have it in our blood, no amount of wealth and achievements would remove that from our behaviour…
— sunil (@thenamesunil) September 25, 2022
Look at Sudha Murthy bowing before a member of the mysore royal family. She is supposed to be a role model. https://t.co/6KhT7vTyOd
— ವಿನಯ್ ಕೂರಗಾಯಲ ಶ್ರೀನಿವಾಸ Vinay K S (@vinaysreeni) September 25, 2022
हालाँकि कई लोगों ने सुधा मूर्ति के शानदार काम की तारीफ़ की है। एक यूज़र ने कहा, 'श्रीमती सुधा मूर्ति के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। उनकी किताबों ने कई महिलाओं को आगे देखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राजशाही के प्रति उनका समर्पण एक भावनात्मक अभिव्यक्ति है और वह मैसूर शाही परिवार की तुलना में अधिक शाही हैं।'
I have great respect for Mrs Sudha Murthy. Her books inspired many women to look up and move on. Her prostration to the royal is an emotional expression and she is more royal than the Mysore royal family.
— Santhanam Srinivasan (@santhraj5) September 27, 2022
That's our culture. Keyboard Leli journalists won't understand. Irrespective of age, stature, position everyone bows to Rajamatha. Her culture has taught her this.
— Varun (@Varunm96) September 26, 2022
अपनी राय बतायें