प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने 1987-88 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की रैली में डिजिटल कैमरे से तसवीर खींची थी और उसे दिल्ली ई-मेल किया था। उनके इस बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि मोदी जी, जब इंटरनेट 1995 में आया तो आख़िर आपने कैसे 1988 में तसवीर को दिल्ली भेज दिया था। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी को जमकर ट्रोल किया।