एआईएमआईएम अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने कहा है कि उनके एक वीडियो को संपादित कर लोगों को गुमराह किया गया, ताकि हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार की धमकी और विवाद को दबाया जा सके। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा भाषण किसी और घटना के संदर्भ में है, हरिद्वार की घटना से कोई संबंध नहीं है।
ओवैसी के वीडियो भाषण से छेड़छाड़, अब आया मूल वीडियो, कहा - मैंने कोई धमकी नहीं दी
- राजनीति
- |
- |
- 24 Dec, 2021
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा है कि उनके वीडियो से छेड़छाड़ कर हरिद्वार धर्म संसद में दी गई धमकी से ध्यान बंटाने की कोशिश की गई। उन्होंने अपने मूल भाषण का वीडियो जारी करते हुए पूरी बात रखी। धर्म संसद का वीडियो कल वायरल होने के बाद ओवैसी का वीडियो वायरल कराया गया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाया गया कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

हरिद्वार धर्म संसद में दी गई धमकी के बाद कल ओवैसी के एक भाषण का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे सुनकर ऐसा लगता था कि जैसे वो पुलिस वालों को धमकी दे रहे हों।
ओवैसी के मुताबिक एक मिनट के वीडियो को बीजेपी नेता तहसीन पूनावाला और कुछ अन्य लोगों ने जारी किया था। उससे गलत संदेश भेजने की कोशिश की गई।