उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी धीरे-धीरे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराने के लिए
कोई कोर क़सर नहीं छोड़ रही। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के अध्यक्ष
असदुद्दीन ओवैसी की जवाबी बयानबाज़ी तो पहले से ही आग में घी का काम कर रही थी।
अब
बीजेपी औरंगज़ेब समेत मुग़लों से लेकर जिन्ना तक को भी चुनाव में घसीट लाई है। बड़ा
सवाल ये है कि क्या ये सब मिलकर बीजेपी को जिताएंगे?
बीजेपी असदुद्दीन ओवैसी पर लगातार हमलावर है। ओवैसी बीजेपी पर पलटवार कर
रहे हैं। दोनों की जुगलबंदी चुनाव से पहले यूपी में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के
हालात बना रही है।