बीएसपी सुप्रीमो और यूपी की पूर्वी मुख्यमंत्री मायावती अब बीजेपी के खिलाफ खुलकर बोलने लगी हैं। आज उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होने पर ही बीएसपी अपना प्रचार शुरू करेगी।
सरकारी पैसे से बीजेपी कर रही है रैलियांः मायावती
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 1 Jan, 2022
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लंबे समय पर बीजेपी पर जबरदस्त हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सरकारी पैसे से रैलियां की जा रही हैं। उनका कहना है कि यह गरीब जनता का पैसा है, जिसे लुटाया जा रहा है। बीएसपी अध्यक्ष ने साफ किया कि चुनाव की घोषणा के बाद ही उनकी पार्टी के कार्यक्रम शुरू होंगे। और क्या-क्या कहा, जानिए इस रिपोर्ट में।

मायावती लंबे समय से ट्वीट के जरिए हल्के सुरों में बीजेपी की आलोचना कर रही थीं। इससे पहले तो वो गलती से भी केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना नहीं करती थीं। यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं। इसलिए उनके आज के बयान का आशय समझा जा सकता है।