यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नए विवादों में घिर गए हैं। प्रयागराज में रविवार को उनके मंच पर एक कुख्यात बच्चा पासी गैंग के एक कुख्यात सदस्य ने योगी को माला पहना दी।
डी-46 अपराधी गैंग में नाम, फिर भी योगी को मंच पर जाकर माला पहना दी, सीएम घिरे विवाद में
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 28 Dec, 2021
यूपी चुनाव के नजदीक आने के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमाम तरह के विवादों में घिरते जा रहे हैं। पिछले रविवार को योगी इलाहाबाद में थे। उनके कार्यक्रम में मंच पर बच्चा पासी गैंग का एक घोषित अपराधी चढ़ गया और उसने सीएम को माला पहनाई। बीजेपी नेताओं से हाथ मिलाया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।

विपक्षी दलों ने इस मामले को उठाते हुए तेज हमला बोला है। सोशल मीडिया पर उसके फोटो और भी शेयर हो रहे हैं।
यह मामला लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुख्यधारा के मीडिया ने नहीं बल्कि शहरों से निकलने वाले छोटे अखबारों ने प्रकाशित भी किया है।