महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी में फिर ठन गई है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल को स्पीकर के चुनाव के लिए एक प्रस्ताव भेजा था लेकिन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रस्ताव यह कहकर खारिज कर दिया कि सरकार ने बगैर उनकी अनुमति के नियमों में बदलाव किया है।
महाराष्ट्र: स्पीकर के चुनाव को लेकर ठाकरे सरकार और राज्यपाल फिर आमने-सामने
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 31 Jan, 2021

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा स्पीकर के चुनाव के प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद ठाकरे सरकार और राज्यपाल एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने स्पीकर के चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया में बदलाव किया था जिसके बाद राज्य सरकार और राज्यपाल आमने-सामने आ गए हैं।
दरअसल, इस समय महाराष्ट्र सरकार का शीतकालीन अधिवेशन चल रहा है। पिछले साल विधानसभा के स्पीकर रहे कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह पद खाली चल रहा है। सरकार इस सत्र में स्पीकर का चुनाव कराना चाहती है।