साल 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए धमाके के मामले में ट्रायल के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। मंगलवार को विशेष एनआईए अदालत के सामने एक गवाह ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि महाराष्ट्र एटीएस के कुछ अधिकारियों ने उस पर दबाव बनाया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के चार बड़े लोगों का नाम लेने के लिए कहा था। गवाह के इस खुलासे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से गरमा गयी है।