केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब की हत्या की कोशिश के मामले में नितेश राणे के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था। उसी मामले में पुलिस नितेश राणे को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है, लेकिन इसी बीच नितेश राणे ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सिंधुदुर्ग ज़िला सत्र न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दाखिल कर दी। लेकिन अदालत ने नितेश राणे की अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। इसके बाद अब नितेश राणे पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Dec, 2021

शिवसेना नितेश राणे की गिरफ्तारी की मांग क्यों कर रही थी? जानिए, नितेश राणे ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था तो कोर्ट ने क्या किया।
पिछले कई दिनों से शिवसेना इस मामले को जोर-शोर से उठा रही थी और नितेश राणे की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी, लेकिन नितेश राणे ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था जहां से उनको निराशा हाथ लगी है। हालांकि नितेश राणे के पास अभी बॉम्बे हाई कोर्ट जाने का रास्ता बचा है। लेकिन उनको डर है कि कहीं सिंधुदुर्ग पुलिस उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील करने से पहले ही गिरफ्तार न कर ले।