समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि सपा सरकार दोबारा आई तो राज्य के सभी बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार को साल में 18000 रुपये मिलेंगे। उन्होंने समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू करने की घोषणा की। पेंशन योजना पहले के मुकाबले तीन गुणा ज्यादा होगी।
सपा सरकार बनी, तो हर बीपीएल परिवार को 18,000 रुपये सालः अखिलेश
- राजनीति
- |
- |
- 19 Jan, 2022
सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार यूपी में तमाम वर्गों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीमों की घोषणा कर रहे हैं। आज उन्होंने क्या कहा, जानिए।

अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी सरकार ने जिस तरह बीपीएल परिवारों के लिए बहुत सारी योजनाओं को बंद कर दिया, उसी के मद्देनजर सपा सरकार आने पर उनकी मदद की जाएगी। बीपीएल श्रेणी में आने वाले सपेरा समाज को लोहिया आवास योजना में शामिल किया गया है। सपा सरकार आने पर बीपीएल परिवारों के लिए लोहिया आवास बनेंगे। उनमें सपेरा समाज को आवास मुफ्त दिए जाएंगे।