सिर्फ 10 दिन पहले तक यह साफ नहीं था कि उत्तर प्रदेश में यादव राजनीति के दो दिग्गज चाचा-भतीजा यानी शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में समझौता हो सकता है या नहीं। लेकिन आखिरकार शिवपाल यादव भतीजे का दामन थामने को मजबूर हुए।
क्या आजम की सलाह पर हुआ चचा-भतीजे का मिलन ?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 17 Dec, 2021

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की 16 दिसम्बर को मुलाकात हो चुकी है। लेकिन आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी, जिसने दोनों को एक किया। हालांकि इसमें आजम खान की सलाह शामिल थी लेकिन शिवपाल ने जमीनी स्तर पर दौरा करके जान ली थी हकीकत...
दोनों का मेलमिलाप आप मजबूरियों का मेलमिलाप भी कह सकते हैं। शिवपाल अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का बैनर लेकर पिछले दो महीने से यूपी का दौरा कर रहे थे।