बीजेपी ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि यूपी का ब्राह्मण मतदाता कहीं न कहीं उसे लेकर पसोपेश में है या कहीं-कहीं नाराज भी है। यह संकेत मिला आज यूपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की यूपी के ब्राह्मण नेताओं से मुलाकात और उसके बाद एक कमेटी की घोषणा से।
बीजेपी ने माना यूपी में ब्राह्मण नाराज, बनाई कमेटी, 403 सीटों पर करेगी संपर्क
- राजनीति
- |
- |
- 27 Dec, 2021
बीजेपी पिछले दो दिनों से यूपी के ब्राह्मण मतदाताओं को पटाने की रणनीति पर काम कर रही थी। उसने एक कमेटी बनाई है जो राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर जाएगी। कौन-कौन है इस कमेटी में और उसका क्या प्लान है, जानिए इस रिपोर्ट में...

पिछले दो दिनों से दिल्ली में यूपी के ब्राह्मणों को लेकर बीजेपी में चिन्तन-मनन चल रहा था।
हाल ही में यूपी के दो प्रमुख राजनीतिक दलों बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने ब्राह्मण सम्मेलन कर इस मुद्दे को बढ़ावा दिया था। सपा ने तो लखनऊ-सुल्तानपुर सीम पर गंगाखेड़ा के मंदिर में परशुराम की कांस्य प्रतिमा तक लगवा दी।